उदित वाणी, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में 55 से अधिक निबंधित एंबुलेंस हैं, लेकिन सड़क पर काफी कम संख्या में एम्बुलेंस है. पश्चिमी सिंहभूम के आपातकालीन 108 एंबुलेंस के चालक हड़ताल पर हैं. चालकों के हड़ताल पर होने से मरीजों को काफ़ी परेशानी हो रही है. हड़ताली चालकों के अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने बताया कि सम्मान फाउनडेशन संस्था के द्वारा 04 फरवरी से झारखण्ड प्रदेश में आपातकालीन 108 एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है, लेकिन फरवरी और मार्च का मानदेय अभी तक नहीं दिया गया. जिससे सभी कर्मियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पश्चिम सिंहभूम अंतर्गत सदर अस्पताल सहित 18 ब्लॉकों में कुल 55 से अधिक एम्बुलेंस सेवा में है. जबकि मरीज के सेवा में काफी कम मात्रा में एंबुलेंस अस्पताल एवं सड़कों पर नजर आते हैं. वही ज़िला के 14 सीएससी एवं सदर अस्पताल में 108 एंबुलेंस सेवा के 15 वाहन है. जिसमें से अधिकतर वाहन खराब स्थिति में यहां वहां पड़े हुए हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 14 स्कूलों में 14 एम्बुलेंस, सदर अस्पताल एवं 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 एम्बुलेंस मौजूद हैं. जबकि जिले के गैर सरकारी संस्थानों में आंकड़े के आधार पर 17 एंबुलेंस सेवा में है जो की और अधिक है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।