उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील के ट्यूब्स डिवीजन ने वित्त वर्ष 2024-25 में उत्पादन और बिक्री के क्षेत्र में एक मिलियन टन पार करने का ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ टाटा स्टील ने खुद को भारत के सबसे विविध और अग्रणी ट्यूब्स निर्माता के रूप में सशक्त रूप से स्थापित किया है.मेट्रो, एयरपोर्ट, रेलवे जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से लेकर वेयरहाउस जैसी औद्योगिक इकाइयों तक—टाटा स्टील ट्यूब्स अपने इनोवेटिव उत्पादों और विश्वसनीयता के साथ उद्योग में गुणवत्ता का नया मानदंड स्थापित कर रहा है. इसके ट्यूब्स ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर निर्माताओं की ज़रूरतों को पूरा करते हैं, साथ ही तेल और गैस क्षेत्र से लेकर रूफ शेड, गेट जैसे रिटेल उपयोगों में भी व्यापक रूप से इस्तेमाल होते हैं.
कंपनी का मजबूत और विस्तृत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क इन उत्पादों को देशभर के हर कोने तक पहुंचाता है.विस्तृत उत्पाद श्रृंखला से आगे बढ़ते हुए, टाटा स्टील ट्यूब्स सर्विसेज और सॉल्यूशंस के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. कंपनी ने डोर-फ्रेम और विंडो-फ्रेम, हैंडरेल्स तथा हाई एस्पेक्ट रेशियो ट्यूब्स जैसे वैल्यू-एडेड उत्पादों की शुरुआत कर अपने पेशकश को और अधिक स्मार्ट और उपयोगी बनाया है. यह रणनीतिक विस्तार न केवल ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखता है, बल्कि टाटा स्टील ट्यूब्स की उत्कृष्ट गुणवत्ता, लंबी आयु और नवाचार के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.
प्रतिबद्धता का प्रमाण
इस उपलब्धि पर बात करते हुए प्रभात कुमार, वाइस प्रेसिडेंट – मार्केटिंग एंड सेल्स (फ्लैट प्रोडक्ट्स) और चेयरपर्सन – ट्यूब्स प्रॉफिट सेंटर काउंसिल ने कहा, “एक मिलियन टन का आंकड़ा पार करना हमारे नवाचार, संचालन में उत्कृष्टता और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. हमारे विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो और वैल्यू-एडेड सॉल्यूशंस के विस्तार ने हमें विभिन्न उद्योगों की बदलती जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाया है. यह ऐतिहासिक पड़ाव सस्टेनेबल समाधानों के माध्यम से विकास को गति देने और भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर व औद्योगिक विकास में योगदान देने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है.” टाटा स्टील ट्यूब्स भारत की अग्रणी ट्यूब्स और पाइप निर्माता कंपनी है, जिसकी अत्याधुनिक निर्माण इकाइयां देश के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में स्थापित हैं. घरेलू बाज़ार में मजबूत पकड़ बनाने के बाद ट्यूब्स डिवीजन अब वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति को तेजी से विस्तार दे रहा है. कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार से डिवीजन की कुल बिक्री का कम से कम 10 फीसदी हिस्सा हासिल किया जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।