उदित वाणी, जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 के पीपला मोड़ के पास शनिवार को एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके से एक स्कूटी भी बरामद की गई है, जिसके आधार पर युवती की पहचान जोबा रानी सोरेन के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जोबा रानी घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ी मिली थीं, लेकिन उनके शरीर पर कोई स्पष्ट चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए. यही कारण है कि पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि युवती की मौत सड़क दुर्घटना में हुई या यह कोई पूर्व नियोजित हत्या है.
अनुमान है कि मृतका स्कूटी से घाटशिला से जमशेदपुर की ओर आ रही थीं. स्कूटी के दस्तावेजों से उनकी पहचान सुनिश्चित की गई और परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया.
एमजीएम थाना के एएसआई तोरी उरांव ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं—सड़क दुर्घटना और हत्या—को ध्यान में रखते हुए गहराई से जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।