उदित वाणी, पटमदा : दलमा इको सेंसेटिव ज़ोन के अंतर्गत पटमदा थाना क्षेत्र के सिसदा गांव में अवैध पत्थर खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर एक हिटाची मशीन को जब्त किया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी.
वर्षों से चल रहा था अवैध खनन
खनन निरीक्षक अरविंद उरांव ने बताया कि 2014 से इस क्षेत्र में खनन पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद, जमशेदपुर निवासी सुभाष शाही, जो गाड़ीग्राम में क्रशर प्लांट संचालित करते हैं, ने सिसदा गांव निवासी अभिनव सिंह से रैयती जमीन लीज पर लेकर खनन कार्य जारी रखा था.
प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी
प्रशासन ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. थाना प्रभारी को आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले भी ठनठनी घाटी सहित अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की गई थी, लेकिन कोई अवैध गतिविधि नहीं मिली थी.
माफियाओं में हड़कंप
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया है. दलमा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा हैं. प्रशासन की सख्ती से उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।