उदित वाणी, रांची : केंद्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को हरमू स्थित झामुमो के कैम्प कार्यालय पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री को पार्टी के निवर्तमान महासचिव विनोद कुमार पांडेय व सुप्रियो भट्टाचार्य ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री सोरेन ने पार्टी कार्यालय में औपचारिक रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष पद के दायित्व को संभाला.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जब मैं केन्द्रीय अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहा हूं. मेरे मन में अनेक भावनाएं उमड़ रही है. हेमंत ने कहा कि यह कोई साधारण पद नहीं है, बल्कि झारखंड की जनता के सपनों, संघर्षों और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व है. हमारे संरक्षक शिबू सोरेन ने जिन विचारधाराओं की छांव तले झामुमो की नींव रखी थी. उसे आगे बढ़ाने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व का बिषय है. मैं विनम्रतापूर्वक इस जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं और प्रण लेता हूं कि झारखंड के प्रत्येक गांव, गरीब, वंचित और हर युवा की आवाज बनूंगा. हमारी पार्टी का इतिहास संघर्षों का रहा है. लेकिन हमारा संकल्प अडिग है. फिर से हमें एकजुट होकर झारखंड की अस्मिता, विकास और न्याय के लिए संघर्ष करना होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकताओं, नेताओं और झारखंडवासियों से वादा करता हूं कि आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा. झामुमो के सर्वोच्च सोच को लेकर हम सब मिलकर एक ऐसे समाज, राज्य एवं देश का निर्माण करेंगे. जहां समानता, न्याय और हर नागरिक को गौरवपूर्ण जीवन जीने का हक मिलेगा.
वहीं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड स्थित उनके आवासीय परिसर में बुधवार को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचकर आम लोगों ने मुलाकात की तथा अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने स्वयं एक-एक लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं एवं परेशानियों को जाना तथा उनसे आवेदन प्राप्त किया तथा मुख्यमंत्री सोरेन ने लोगों को सभी आवेदनों पर समुचित समाधान एवं निराकरण का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान को लेकर उनकी सरकार निरंतर कार्य कर रही है. समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है. इस अवसर पर कई विभिन्न संगठनों के लोगों ने भी मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।