उदित वाणी, रांची : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर चार्जशीट करने के विरोध में देशव्यापी कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा भी रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना दिया और विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि ईडी द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पहली चार्जशीट दायर कर दी है. इसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी समेत सैम पित्रोदा और सुमन दूबे का नाम भी शामिल है.
इस मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बर्ष 2012 में शिकायत दर्ज करायी गई थी. जिसके आधार पर ईडी द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है. ईडी द्वारा एसोसिएटेड जर्नल्स की संपत्तियों के गलत अधिग्रहण और यंग इंडिया के जरिये फंड ट्रांसफर के आरोपों की जांच की जा रही है. मामले में ईडी ने अबतक 661 करोड़ की संपत्तियों को जब्त भी किया है. मामले में अदालत में अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी. बुधवार को प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एक बस पर सवार होकर हाथ में बैनर पोस्टर लेकर ईडी कार्यालय के समक्ष पहुंचे.
प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के साथ कांग्रेसी एयरपोर्ट रोड में बीच सड़क पर ही बैठ गए. वहीं ईडी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी भी स्थिति से निपटने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था.
कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू, राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी व अन्य विधायक, झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान, प्रवक्ता निरंजन पासवान, जगदीश साहू, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ईडी कार्यालय के समक्ष पहुंचे. धरना-प्रदर्शन करने आये कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में एक पैसे की भी गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर सिर्फ उनके नेताओं को परेशान करने के लिए यह मामला बनाया गया है. यादव ने कहा कि देश के सवा सौ करोड़ जनता की आवाज बन चुके राहुल गांधी को परेशान करने के लिए यह मामला चलाया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।