उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड अग्निशमन विभाग की टीम ने बुधवार को छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय परिसर में अग्नि सुरक्षा थीम पर एक मॉक ड्रिल सह कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और विद्यालय कर्मियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपायों की जानकारी देना था.
वर्गीकृत आग और उपकरणों की जानकारी दी
जिला अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में अग्निशमन टीम ने मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को आग की ए, बी, सी, डी और ई श्रेणियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस प्रकार की आग में कौन-सा अग्निशामक यंत्र प्रयोग करना चाहिए. मॉक ड्रिल के माध्यम से आग बुझाने की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया गया.
बच्चों ने लिया प्रायोगिक अनुभव
कार्यशाला के दौरान बच्चों को अग्निशामक यंत्रों के साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें उन्होंने स्वयं आग बुझाने की प्रक्रिया को अनुभव किया. इससे बच्चों में आपदा के समय संयम और साहस से कार्य करने का आत्मविश्वास विकसित हुआ.
विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार
विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने झारखंड अग्निशमन विभाग की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाएं न केवल जागरूकता बढ़ाती हैं बल्कि आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षित रहने की समझ भी देती हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।