उदित वाणी, जमशेदपुर: CSIR-NML, जमशेदपुर में “जनजातीय गौरव वर्ष” के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सी.एस.आई.आर.–एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधुरी, CSIR–CMERI, दुर्गापुर के निदेशक डॉ. नरेश चन्द्र मुर्मू, प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. मनोज एम. हुमने, तथा प्रशासनिक नियंत्रक आदित्य मैनाक उपस्थित थे.
जनजातीय गौरव वर्ष का उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवंबर 2024 को जनजातीय गौरव वर्ष की घोषणा की गई थी. इस पहल का उद्देश्य जनजातीय आंदोलनों में जननायकों के योगदान को उजागर करना है. पूरे वर्ष के दौरान देशभर में जनजातीय योगदान को सम्मानित किया जाएगा, और यह कार्यक्रम 15 नवंबर 2025 तक जारी रहेगा.
शिक्षा मंत्री का प्रेरणादायक संदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए झारखंड के ऐतिहासिक नायकों, जैसे तिलका मांझी, सिदो-कान्हू और फुलो-झानो के योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने भविष्य के बारे में सोचने और शिक्षा को जीवन से जुड़ा हुआ बनाने की सलाह दी.सोरेन ने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए ‘मेधा सम्मान योजना’ का जिक्र किया और कहा कि अब लड़कियां भी बिना किसी रुकावट के अपनी शिक्षा पूरी कर रही हैं. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि झारखंड के स्वर्णिम विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
राज्य सरकार की शिक्षा योजनाएं
सोरेन ने राज्य सरकार की शिक्षा योजनाओं पर भी बात की, जिसमें नेतरहाट विद्यालय की तर्ज पर तीन और स्कूल खोले जाने की योजना है. इन स्कूलों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
वैज्ञानिकों का योगदान और बच्चों को प्रेरणा
CSIR–CMERI, दुर्गापुर के निदेशक डॉ. नरेश चंद्र मुर्मू ने विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में अपने योगदान के बारे में बताते हुए छात्रों को आत्मविश्वास और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन CSIR-NML के प्रशासनिक नियंत्रक आदित्य मैनाक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. उन्होंने सभी अतिथियों और बच्चों का आभार व्यक्त किया और इस तरह के कार्यक्रमों के महत्व को उजागर किया. इस कार्यक्रम के दौरान भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को रेखांकित किया गया और बच्चों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।