उदित वाणी, जमशेदपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा मंगलवार को जमशेदपुर स्थित जीएसटी कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को ईडी द्वारा जब्त किए जाने एवं कांग्रेस नेतृत्व पर आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में किया गया. जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और आरोप लगाया कि यह कार्रवाई विपक्ष को डराने एवं दबाने का प्रयास है.
राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया मांग पत्र
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त जीएसटी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक मांग पत्र सौंपा. इसमें उन्होंने नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस नेताओं को फंसाने की कोशिशों पर राष्ट्रपति से संज्ञान लेने की अपील की.
कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि 1938 में पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित ‘नेशनल हेराल्ड’ न केवल स्वतंत्रता संग्राम का प्रहरी था, बल्कि उस समय ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ सशक्त आवाज भी था. यह पत्र न्याय, स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव पर खड़ा था, जो आज भी कांग्रेस का मार्गदर्शन करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी की यह तथाकथित कार्रवाई कोई नियमित प्रक्रिया नहीं, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक पक्षपातपूर्ण एवं दमनकारी कदम है. उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रतिशोध की राजनीति कर रही है.
देशव्यापी विरोध का हिस्सा बना जमशेदपुर
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आक्रोश प्रदर्शन कर रही है. जमशेदपुर का यह कार्यक्रम भी उसी राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा था. प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक संस्थाओं के संरक्षण और राजनीतिक प्रतिशोध की नीतियों के विरुद्ध एकजुटता दिखाई.
कौन-कौन रहे शामिल?
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के साथ प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, के के शुक्ला, सामंता कुमार, कमलेश कुमार पाण्डेय, ज्योतिष यादव, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनकर, जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, अवधेश सिंह, योगेन्द्र सिंह यादव, मनोज झा, शफी अहमद खान, संजय यादव, रजनीश सिंह, अरुण कुमार सिंह, जसवंत सिंह जस्सी, संजय तिवारी, जिला महामंत्री रंजीत सिंह, राकेश साहू, ज्योति मिश्र, सुरेन्द्र शर्मा, रविंद्र शर्मा, राजगीर यादव, फरहत बेगम, काशीनाथ गिरी, अनन्त लाल, विनोद यादव, राजकुमार वर्मा, सलीम, भोला यादव, राजनारायण यादव, अजय शर्मा, हरिहर प्रसाद, सन्नी सिंह, संजय सिंह आजाद सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।