उदित वाणी, जमशेदपुर: अरका जैन विश्विद्यालय की 11 सदस्यों की टीम ओडिशा में भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है. विश्वविद्यालय के एन एलएसएस समन्वयक पारस नाथ मिश्रा ने बताया की युवा एवं खेल मंत्रायलय द्वारा ओडिशा में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमे पूरे भारत से लगभग 11 राज्य भाग लेंगे.
अरका जैन विश्विद्यालय ओडिशा में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में झारखण्ड को नेतृव और रिप्रेजेंट करेंगे. राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन तीन जून से लेकर 9 जून तक होगा. जिसमे भारत के अलग अलग अलग राज्यों से आये विद्यार्थी सात दिनों तक रह कर शैक्ष्णिक और सांस्कृतिक कार्यकर्मो में भाग लेंगे और विभिन्न संस्कृतियों से रुबरू होंगे.
विश्विद्यालय के निदेशक अमित श्रीवास्तव और कैंपस निदेशक डॉ अंगद तिवारी ने सभी सदस्यों को राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए शुभकामनायें दी. एनएसएस समन्वयक पारस नाथ मिश्रा और कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिन्हा ने बच्चो को मुंह मीठा कर ओडिशा के लिए रवाना किया. 11 सदस्यों की टीम अमित कुमार सिंह के नेतृतव में जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।