उदित वाणी, जमशेदपुर : शहर में साइबर अपराधी लगातार लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला बिरसानगर और विजया गार्डेन का है, जहां दो लोगों से कुल 4.20 लाख रुपये की ठगी की गई.
पहला मामला: कुरियर कंपनी के नाम पर ठगी
बिरसानगर निवासी राजेश कुमार शर्मा ने अंजनी कुरियर से एक सामान बुक किया था. तय समय पर डिलीवरी नहीं होने पर उन्होंने गूगल से कंपनी का नंबर निकाला और उस पर कॉल किया. कुछ देर बाद उसी नंबर से उनके पास कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताया और शिकायत दर्ज करने का भरोसा दिलाया.
इसके बाद ठग ने राजेश को एक लिंक भेजा और कहा कि उन्हें सिर्फ पांच रुपये का भुगतान करना है. जैसे ही उन्होंने पेमेंट की प्रक्रिया शुरू की, ठग ने लिंक के माध्यम से उनका यूपीआई पासवर्ड हासिल कर लिया और उनके बैंक खाते से दो लाख रुपये उड़ा लिए.
दूसरा मामला: निवेश का झांसा देकर की गई ठगी
दूसरी घटना विजया गार्डेन निवासी अभिषेक कुमार के साथ हुई. उनके व्हाट्सएप पर एक संदेश आया, जिसमें डीसीएक्स नामक कंपनी का जिक्र था. इसमें सिक्का खरीदकर लाभ कमाने का ऑफर दिया गया था. अभिषेक ने इस ऑफर पर विश्वास कर निवेश की प्रक्रिया शुरू की. थोड़ी देर बाद ही उनके खाते से 2.20 लाख रुपये की निकासी कर ली गई.
जब अभिषेक ने उस नंबर पर दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो वह नंबर बंद मिला. उन्होंने तत्काल साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई.
साइबर थाना ने की जांच शुरू
दोनों मामलों को लेकर साइबर थाना ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे गूगल पर दिख रहे किसी भी नंबर पर बिना सत्यापन के कॉल न करें और किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।