उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को थाना अंतर्गत बजरंगी नगर लक्ष्मीनगर निवासी हीरा देवी ने पुलिस अधीक्षक को एक लिखित आवेदन सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि उनके पति स्वर्गीय विजय कुमार पोद्दार की मृत्यु 17 मार्च 2025 को हो गई थी. इसके बाद वे अपने पुत्र शिवम कुमार पोद्दार के साथ परसुडीह स्थित “डायमंड कांच घर” नामक दुकान का संचालन कर रही थीं.
हीरा देवी के अनुसार, उनके पति की पहली पत्नी स्वर्गीय नीतू देवी के बेटा हेमंत कुमार उर्फ गोलू और बेटी मनीषा पोद्दार एवं नेहा पोद्दार लगातार उन्हें और उनके बेटे को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि 4 अप्रैल 2025 को इन लोगों ने दुकान में आकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी. हेमंत कुमार बार-बार दुकान पर आकर लड़ाई-झगड़ा करता है और दुकान खाली करने का दबाव बनाता है.
हीरा देवी ने बताया कि उनके पति ने पहले ही हेमंत कुमार को जेम्को क्षेत्र में एक दुकान खोल कर दिया था, इसके बावजूद वे लालची होकर अब उनके हिस्से की दुकान और संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हेमंत कुमार की पत्नी पूजा देवी, मामा जयप्रकाश पोद्दार एवं ओमप्रकाश पोद्दार भी इस साजिश में शामिल हैं.
सबसे गंभीर घटना 12 अप्रैल 2025 को हुई, जब दुकान मालिक विजय वर्मा और उसका बेटा विकास वर्मा, हेमंत, नेहा, मनीषा और जयप्रकाश पोद्दार के साथ मिलकर जबरन दुकान बंद करवा दिए और उसमें ताला जड़ दिया गया. इसकी सूचना उन्होंने तत्काल परसुडीह थाना को दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
हीरा देवी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि उन्हें और उनके बेटे को सुरक्षा प्रदान की जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि यदि उन्हें या उनके बेटे को कोई नुकसान होता है, तो इसके जिम्मेदार हेमंत कुमार और उनका पूरा परिवार होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।