उदित वाणी, झारखंड: झारखंड में जनजातीय समुदायों से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा के लिए बुलाई गई झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (TAC) की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. बुधवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में सुबह 11:30 बजे यह बैठक प्रस्तावित थी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करने वाले थे.
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि अचानक उत्पन्न परिस्थितियों के कारण बैठक को टालने का निर्णय लिया गया है. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि अब इस बैठक की नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी, और सभी संबंधित अधिकारियों व सदस्यों को इसकी जानकारी दे दी गई है.
बैठक के एजेंडे में पेसा कानून, सीएनटी एक्ट, जनजातीय विकास योजनाएं, और पिछली बैठक में उठाए गए क्षेत्रीय बैंक की स्थापना जैसे सुझाव प्रमुख रूप से शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।