उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 16 अप्रैल है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह केतु है. इस माह का अधिपति ग्रह मंगल है. आप मंगल व केतु ग्रह से आजीवन प्रभावीत रहेंगे. आपका जीवन उथल-पुथल व परेशानियों से परिपूर्ण रहेगा. आप किसी के दबाव में रहकर कार्य करना पसन्द नहीं करेंगे जो भी करना चाहेंगे स्वतंत्र करेंगे. आपके कार्यों में नवीनता की झलक मिलेगी. लेकिन आप अपने कार्य से कभी संतुष्ट नहीं रहेंगे. स्थान परिवर्तन के अवसर आपके जीवन में कई बार आयेंगे. आप में अतीन्द्रिय ज्ञान की अद्भुत क्षमता रहेगी. आपका प्रमुख गुण व्यर्थ की वस्तुओं में उपयोगिता निकालना होगा. आपका जनसम्पर्क उच्चस्तरीय होगा. आप एकान्त प्रिय होंगे. धर्म के प्रतिविशेष आस्था रहेगी. आप आमोद-प्रमोद में व्यर्थ का समय नष्ट करेंगे. आपकी रूचि कला-संगीत में भी रहेगी. आप की स्मरण शक्ति श्रेष्ठ होी. जोखिम भरे कार्यों में लगाव रहेगा. जीवन में परेशानी की स्थिति में ग्रह के निमित्त उपाय एवं उपचार करने पर भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ होंगे. साथ ही साथ कवच एवं स्तोत्र का पाठ नियमित रूप से करना भी श्रेयस्कर रहेगा. अपने दैनिक जीवन में गुलाबी या पीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. मान-मर्यादा का ख्याल रखें. सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
लारा दत्ता (Miss Universe 2000)
16 अप्रैल, 1978
प्रिया बनर्जी (Indian actress)
16 अप्रैल, 1990
- मन्त्र : ॐ कें केतवें नम:
- व्रत : मंगलवार
- दिन : रविवार, सोमवार एवं बुधवार
- दिनांक : 7, 16, 25
- अंक : 1, 2, 7
- मास : जनवरी, मार्च एवं अगस्त
- वर्ष : 7, 16, 25, 34, 43, 52, 61, 70
- रंग : गुलाबी एवं पीला
- जन्मरत्न : लहसुनिया
- उपरत्न : लाजवर्त
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 अप्रैल से 21 मई, 23 सितम्बर से 20 अक्टूबर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।