उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट में सोमवार की रात हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) में हुए हादसे में कार्यरत ठेका कर्मी विजय कुमार पाणिग्रही (उम्र 50 वर्ष) के आश्रित को हर माह 50 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी. टाटा स्टील के वेंडर विवेक कंस्ट्रक्शन मृतक की 60 साल की आयु होने तक प्रति माह 50 हजार रुपये भुगतान करेगा. साथ ही तत्काल 5 लाख रुपये भुगतान करने पर सहमति बनी.
मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह उनके प्रतिनिधि गुंजन यादव की मध्यस्थता में प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच वार्ता हुई. यह वार्ता बिरसानगर स्थित आवास पर आयोजित की गई.
5 लाख रुपये की राशि तुरंत RTGS से ट्रांसफर
समझौते के तहत ठेका कंपनी की ओर से प्राथमिक राहत स्वरूप 5 लाख रुपये की राशि स्व. विजय पाणिग्रही के खाते में तत्काल RTGS के माध्यम से स्थानांतरित की गई. इसके अतिरिक्त पीएफ, ईएसआईसी और ग्रेच्युटी के रूप में जमा लगभग साढ़े दस लाख रुपये की शीघ्र निकासी पर सहमति बनी.
60 वर्ष की सेवा आयु तक मिलेगी आर्थिक सहायता
इसके साथ ही स्व. विजय पाणिग्रही की सेवा आयु 60 वर्ष तक मानी जाएगी और इस अवधि तक उनके आश्रित परिवार को प्रति माह करीब 50 हजार रुपये की सहायता राशि ठेका कंपनी द्वारा भुगतान करने पर लिखित सहमति बनी, ताकि परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
“इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ” – पूर्णिमा साहू
गुंजन यादव ने कहा कि हम खोए हुए जीवन को वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन घड़ी में सहारा देने का प्रयास अवश्य कर सकते हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि विधायक पूर्णिमा साहू इस कठिन समय में परिजनों के साथ हैं और भविष्य में भी हर संभव सहयोग करने के लिए सक्रिय रहेंगी.
वार्ता में ये लोग रहे उपस्थित
वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव, बिरसानगर मंडल के भाजपा अध्यक्ष बबलू गोप, पूर्व मंडल अध्यक्ष बोलटू सरकार, श्रीराम प्रसाद, जगदीश पाणिग्रही, मनबोध दास, मृणाल बनर्जी, वापी परिदा, मिरिंडा नाग समेत स्थानीय निवासी मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।