उदित वाणी, रांची: सीबीआई ने 2.72 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनोमिक सर्विस लिमिटेड (आरआईटीईएस) के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) तथा देवघर (झारखंड) स्थित निजी कंपनी के एक कर्मी को गिरफ्तार किया है. मामले में सीबीआई द्वारा सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि संयुक्त उद्यम कंपनी को दिए गए निविदा के मामले में रिश्वत लिया गया था, जिसमें निजी कर्मियों ने भी सहयोग प्रदान किया.
यह भी आरोप है कि उक्त निजी कंपनी के कर्मचारी ने अनुचित लाभ, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, राइट्स को सौंपा और बाद में रिश्वत राशि को राइट्स के महाप्रबंधक को सौंप दिया गया. जांच में महाप्रबंधक के पास से 2,72,500/- रु. की राशि बरामद की गई. सीबीआई ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद आरोपियों के रांची, पटना, देवघर, गुड़गांव ,रामगढ स्थित 12 स्थानों पर तलाशी ली गई. वहां से लगभग 65.5 लाख रु. नकद, संपत्ति के दस्तावेज एवं अन्य अपतिजनक दस्तावेज बरामद किए गए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।