उदित वाणी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) से जुड़े दो हार्डकोर नक्सलियों ने मंगलवार को लातेहार जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की पहचान अमरजीत बिरजिया और मिथिलेश कोरबा के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं.
लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव और सीआरपीएफ के कमांडेंट यादराम बुनकर ने आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सलियों को माला पहनाकर मुख्यधारा में उनका स्वागत किया. इस अवसर पर एसपी गौरव ने क्षेत्र में सक्रिय अन्य नक्सलियों से भी मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की और चेतावनी दी कि यदि वे आत्मसमर्पण नहीं करते, तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजेगी या फिर मुठभेड़ में मार गिराया जाएगा.
पुलिस के अनुसार, दोनों नक्सली झारखंड के लातेहार जिले में सक्रिय थे और कुख्यात नक्सली कमांडर छोटू खरवार के दस्ते के प्रमुख सदस्य थे. उनके खिलाफ लातेहार के छिपादोहर थाना क्षेत्र में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ों में 50 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं. बढ़ते दबाव के चलते बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं.
इधर, झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने सोमवार को चाईबासा में नक्सल-विरोधी अभियान की समीक्षा बैठक में कहा था कि राज्य में नक्सली अपने अंतिम दिनों की गिनती कर रहे हैं और जल्द ही उनका पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा.
झारखंड पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में फिलहाल भाकपा माओवादी के 13 बड़े नक्सली शामिल हैं, जिनमें मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी और असीम मंडल पर एक-एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित है. इनके अलावा अनमोल, मोछु, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा भी इस सूची में शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।