कोल्हान विश्वविद्यालय में सिंडीकेट की बैठक आयोजित, लिए गए कई अहम निर्णय
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय बैकलॉग कोटे से शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. पिछले दो-तीन महीनों में जहां 50 शिक्षकों की पहले ही नियुक्ति हो चुकी है. वहीं अब बाकी के 57 सीटों के लिए भी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल पड़ी है. इसी के तहत एक बार फिर से 14 शिक्षकों की नियुक्ति को हरी झंडी दिए जाने की कवायद शुरू हो गई है. शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक में इसे लेकर चर्चा की गई.
चाईबासा में सीनेट सभागार में शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ. गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में 71वें सिंडिकेट की बैठक संपन्न हुई. बैठक में बताया गया कि जेपीएससी के द्वारा कुल 15 उम्मीदवारों के नाम पर अनुशंसा कर भूगोल विभाग में भेजा गया था. 15 उम्मीदवारों में 3 पीजी विभाग के लिए एवं 12 उम्मीदवार विभिन्न कॉलेजों के लिए दिये गये थे. उक्त सभी उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट का वेरीफिकेशन पूर्व में किया जा चुका था. सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के दरम्यान 14 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. एक उम्मीदवार अनुपस्थित था. उक्त उम्मीदवार से विश्विद्यालय की ओर से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह दूसरे संस्थान में नौकरी कर रहा है. ऐसे में 14 में से 3 उम्मीदवार का पीजी विभाग के लिए एवं 11 उम्मीदवार का विभिन्न कॉलेजों के लिए चयन किया गया. जिसके आलोक में सभी 14 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिंडिकेट की ओर से कुलपति को अधिकृत किया कर दिया गया है.
विवि के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने बताया कि आगामी दो से तीन दिनों के भीतर 14 उम्मीदवारों में से 11 उम्मीदवार की नियुक्ति विभिन्न कॉलेजों में कर दी जायेगी. इसके बाद 20 जून या उसके बाद उन्हें कॉलेजों में योगदान देने के लिए निर्देशित किया जायेगा. इसके अलावा सिंडिकेट की बैठक में एकेडमिक काउंसिल एवं फाइनेश कमेटी से संबंधित अप्रूवल भी प्रदान किया गया. कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में पूर्व से घंटी आधारित शिक्षक कार्यरत हैं. ऐसे में 11 उम्मीदवारों की नियुक्ति होने पर घंटी आधारित छह शिक्षकों की सेवा स्वतः समाप्त हो जायेगी. इस संबंध में डॉ पीके पाणी ने बताया कि विवि के कॉलेजों में घंटी आधारित शिक्षकों को इसी शर्त के साथ रखा गया था कि जैसे ही सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति हो जायेगी. उन्हें स्वतः कार्यमुक्त कर दिया जायेगा. बताया कि विश्वविद्यालय में छह पद रिक्त बचे थे. वहीं रिक्त छह पदों के एवज में घंटी आधारित 12 शिक्षक कार्यरत थे. अतिरिक्त घंटी आधारित छह शिक्षकों को रोस्टर के आधार पर बाहर कर किया जायेगा. आज के सिंडिकेट की बैठक में इसी को हथियार बनाते हुए मेरिट लिस्ट और रोस्टर के आधार पर घंटी आधारित छह शिक्षकों को रखने का आदेश दिया गया है. साथ ही बाकी को स्वतः सेवा से मुक्त करने का आदेश दे दिया गया है.
भूगोल में कुल 22 पद में 19 में है शिक्षक
कोल्हान विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट समेत विभिन्न अंगीभूत कालेजों के भूगोल विभाग में कुल 22 पद रिक्त हैं. इनमें तीन पद पीजी डिपार्टमेंट तथा 19 पद विभिन्न कॉलेजों के है. इनमें से 14 में तीन शिक्षकों की नियुक्ति जेपीएससी के द्वारा ही पीजी डिपार्टमेंट के लिए की गई है. शेष 11 शिक्षकों को विभिन्न कालेजों में पदस्थापित किया जाएगा. इस तरह जहां 11 शिक्षकों की पदस्थापना होगी, वहीं घंटी आधारित 11 शिक्षक हटाये जाएंगे. बचे हुए आठ पद में एसटी कोटे से नियुक्त घंटी आधारित दो शिक्षक व सामान्य कोटे से नियुक्त छह शिक्षक अगली बहाली तक यथावत रहेंगे.
बैठक में ये रहे मौजूद
इस दौरान सिंडिकेट की बैठक में राज्यपाल द्वारा नामित राजेश शुक्ला एवं जेबी तुबिद के अलावा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ अरुण कुमार सिन्हा, कुलसचिव प्रोफेसर जयंत शेखर, डीएसडब्लू डॉ. एससी दास, प्रोक्टर डॉ. एमए खान, विवि के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी, परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी, वित्तीय सलाहकार रमेश चंद्र वर्मा, डिप्युटी रजिस्टर-2 मंगलेश्वर भगत, एबीएम कॉलेज के प्राचार्य, कॉमर्स के पीपी हेड, होमसाइंस के पीपी हेड, ओडिया के पीजी हेड उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।