उदित वाणी, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत दाईगुट्टू रोड नंबर 5 में सोमवार की देर रात एक गंभीर घटना सामने आई. स्थानीय निवासी मदन प्रसाद साहू रोज़ की तरह अपने पालतू कुत्ते को टहला रहे थे, तभी नंदु और डब्बू नामक युवकों से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया.
विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि आरोपितों ने मदन साहू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चाकू के वार उनके गले, पीठ और सिर पर किए गए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया.
घायल के बेटे ने बताया कि मदन साहू पूर्व में सिविल कार्यों से जुड़े हुए थे, लेकिन वर्तमान में वह कोई कार्य नहीं कर रहे थे. हमला करने वाले दोनों युवक भी दाईगुट्टू क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. फिलहाल, परिजनों ने इस संबंध में मानगो थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपितों की तलाश जारी है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।