उदित वाणी, जमशेदपुर : कपाली ओपी क्षेत्र के ताज़नगर स्थित एक मदरसे में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 28 वर्षीय मोहम्मद हुसैन की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है, जो कबाड़ खरीदने का काम करता था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद हुसैन मंगलवार सुबह अपने घर से कबाड़ खरीदने के लिए निकला था. इसके बाद उसका शव ताज़नगर स्थित एक मदरसे के कमरे में बरामद किया गया, जहां उसकी हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई थी.
घटना की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. घटनास्थल के पास से मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि हत्या मदरसे में बुलाकर या रास्ते में रोक कर की गई हो सकती है.
मृतक मोहम्मद हुसैन शादीशुदा था और उसकी एक छोटी बेटी भी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है.
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से भय का माहौल है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।