उदित वाणी, हजारीबाग : हजारीबाग जिले के सल्फरनी स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान शंकर कुमार के रूप में की गई है, जो पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.
तीन दिन की कलेक्शन लेकर जा रहे थे बैंक
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शंकर कुमार तीन दिनों की नकद कलेक्शन लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने घात लगाकर उन पर गोली चला दी. गोली लगते ही उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
हत्या या लूट? पुलिस कर रही जांच
घटना के पीछे लूट का उद्देश्य था या कोई अन्य कारण, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. शंकर कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।