उदित वाणी, आदित्यपुर:
तेजस्विनी संगठन ने मनाई बाबा साहेब की जयंती
आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-17 स्थित पूर्व पार्षद नीतू शर्मा के आवास पर तेजस्विनी संगठन द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. तेजस्विनी संगठन की महिलाओं और बच्चों ने मिलकर अंबेडकर के विचारों और संविधान में उनके योगदान पर चर्चा की. इस अवसर पर अमृता कुमारी, मनीष शर्मा, पुष्प लता, गुड़िया, अंजूषा कुमारी, शांति देवी, अनुष्का, साक्षी, वर्षा, सृष्टि, सानवी, दृष्टि, आराध्या, आशीष, आकाश, मीना देवी, प्रतिमा देवी, सुमन सिंह, रीति झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
झारखंड चेतना मंच ने अंबेडकर जयंती पर संविधान पर चर्चा की
झारखंड चेतना मंच द्वारा रेलवे कॉलोनी स्थित शिव-दुर्गा-साईं-राम मंदिर परिसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. अध्यक्ष सुरेश धारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने संविधान की रक्षा का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दिया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन समरेन्द्र नाथ तिवारी ने किया. मौके पर अंबुज कुमार, मनोज कुमार सिंह, रविन्द्र नाथ चौबे, उमाशंकर राम, राहुल यादव, गुप्तेश्वर झा, अधिवक्ता अनिल सिंह, शिवशंकर यादव, कुणाल राय, सोनू यादव, योगेंद्र प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.
कांग्रेस ने मनाई अंबेडकर जयंती, समानता के सिद्धांत पर हुआ विचार-विमर्श
कांग्रेस पार्टी द्वारा आदित्यपुर-02 के कुलुपटांगा बस्ती स्थित आदिवासी समिति सभागार में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबुज कुमार ने की. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के कारण ही समता मूलक समाज की स्थापना संभव हुई. वक्ताओं ने जातीय विभाजन को समाप्त करने की दिशा में अंबेडकर के योगदान को याद किया. कार्यक्रम में दिवाकर झा, सुरेश धारी, खिरोद सरदार, जमील अशरफ़ बबन, सुबोध शरण, संगीता प्रधान, धर्मेंद्र वत्स, राहुल यादव सहित दर्जनों कांग्रेस नेता उपस्थित थे.
चंपई सोरेन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- अंबेडकर को चुनाव में हराया
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आदित्यपुर-02 के अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने माल्यार्पण कर किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब को चुनाव में हराने का षड्यंत्र किया और झारखंड के गठन का विरोध किया. साथ ही महिलाओं के बीच साड़ी वितरित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय पासवान ने की. इस अवसर पर संजीव रंजन, उदय सिंहदेव, राकेश मिश्रा, देवेश महापात्रा, पंकज सिंह, सरयू पासवान, नरेंद्र चौधरी, चंचल गोस्वामी, मनोज तिवारी, आनंद प्रसाद, प्रभासिनी कालूंडिया सहित कई नेता मौजूद थे.
एससी, एसटी, ओबीसी समन्वय समिति ने निकाली अंबेडकर रैली
एससी, एसटी, ओबीसी समन्वय समिति ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर भव्य रैली निकाली. रैली फुटबॉल मैदान से आरंभ होकर अंबेडकर चौक पर समाप्त हुई, जहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. घोड़ा रथ पर सवार ‘संविधान’ हाथ में लिए सुग्रीव मुखी की झलक आकर्षण का केंद्र रही. मौके पर शारदा देवी ने कहा कि यह आयोजन बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है. इस अवसर पर सरयू पासवान, डॉ. एस के रत्नाकर, हरिनन्दन रजक, ललित बंदरिया, सुशील मंडल, धीरेन्द्र रजक सहित कई लोग उपस्थित थे.
अंबेडकर विचार मंच ने संविधान निर्माता को दी श्रद्धांजलि
अंबेडकर विचार मंच, आदित्यपुर-गम्हरिया द्वारा कल्याण कुंज सभागार में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना, सरकारी व निजी क्षेत्रों में आरक्षण तथा राजनीतिक संस्थानों में आबादी के अनुसार प्रतिनिधित्व की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि अंबेडकर सभी वर्गों के नेता थे जिन्होंने शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय की अलख जगाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद और संचालन प्रमोद गुप्ता व सत्य नारायण साहू ने किया. उपस्थित लोगों में एस एन यादव, गोपाल साहू, राजेश कुमार गुप्ता, शंभू साहू, दीपक कुमार, महादेव प्रसाद आदि प्रमुख थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।