उदित वाणी, जमशेदपुर: शहीद बाबा दीप सिंह सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में बैसाखी के अवसर पर एक विशेष गुरमत ज्ञान मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में संगत ने बड़ी संख्या में भाग लिया और आयोजन की सराहना की. इस मेले का विधिवत उद्घाटन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने अरदास के साथ किया. इसके पश्चात फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया.
उद्घाटन समारोह में सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, एडवाइजरी कमेटी के सरदार सुखविंदर सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. सभी ने आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और इसे एक प्रेरणादायक प्रयास बताया.
ज्ञानवर्धक स्टॉल और संगत की सहभागिता
सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने सभी आगंतुकों को मेले में लगे विविध स्टॉलों की गतिविधियों से अवगत कराया. प्रत्येक स्टॉल पर गुरमत ज्ञान से संबंधित रोचक और शिक्षाप्रद सामग्री प्रस्तुत की गई थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।