उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई थाना अंतर्गत मिल्लत नगर निवासी 18 वर्षीय युवक जुनैद की रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ सरायकेला-खरसावां जिले के डोबो डैम घूमने गया था. लौटते वक्त डोबो रोड पर उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरा.
हादसे के बाद दोस्तों ने उसे गंभीर हालत में टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस खबर के मिलते ही जुनैद के परिवार में कोहराम मच गया. माता-पिता और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
जुनैद करीम सिटी कॉलेज का छात्र था और पढ़ाई में होनहार माना जाता था. मोहल्ले के लोग बताते हैं कि वह मिलनसार और शरीफ स्वभाव का लड़का था. रविवार की सुबह परिवार के कुछ सदस्य किसी काम से बाहर जा रहे थे, उन्होंने जुनैद से साथ चलने को कहा, मगर उसने मना करते हुए बताया कि वह दोस्तों के साथ डोबो डैम घूमने जा रहा है. किसी को क्या मालूम था कि यह उसका आखिरी सफर साबित होगा.
उसकी असामयिक मृत्यु से मिल्लत नगर में शोक की लहर है. बड़ी संख्या में लोग उसके घर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की जांच की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।