उदित वाणी, जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) तरुण गुड़िया ने सोमवार को टाटानगर रेलवे यार्ड और आदित्यपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन परिसरों की यात्री सुविधाओं की समीक्षा की और अनेक बुनियादी सुधारों पर ज़ोर दिया.
आदित्यपुर स्टेशन को मिलेगी नई सुविधाएं
डीआरएम ने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर और शौचालय सहित प्रमुख सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म शेड, स्वच्छता, पेयजल और बैठने की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए. यात्री सुविधाएं अब और विलंब से नहीं, शीघ्रता से विस्तारित होंगी.
विकास योजनाओं पर हुई उच्चस्तरीय बैठक
निरीक्षण के पश्चात डीआरएम ने टाटानगर के कंस्ट्रक्शन गेस्ट हाउस में मंडल व स्थानीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में अंडरब्रिज निर्माण, प्लेटफॉर्म शेड विस्तार, फुटओवर ब्रिज के शीघ्र संचालन जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.
लोको शेड क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी
रेल प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि लोको शेड के अंतर्गत आने वाले सभी ट्रेनिंग सेंटर व हॉस्टल को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा. यह कदम तकनीकी और व्यावसायिक कार्यों की सुविधा बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा है. साथ ही लोको कॉलोनी के पुराने क्वार्टरों को हटाकर वहां नई योजनाओं के अनुरूप निर्माण कार्य शुरू होगा.
ट्रेनों के संचालन को लेकर तैयारी
डीआरएम ने जानकारी दी कि आदित्यपुर स्टेशन से जल्द ही कई ट्रेनों का संचालन आरंभ होगा. रेलवे प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं समय-सीमा में पूरी हों और यात्रियों को कोई असुविधा न हो.
निरीक्षण के बाद सख्त निर्देश
रेल प्रबंधक ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी कार्यों की नियमित निगरानी की जाएगी और लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि आने वाले महीनों में इन प्रयासों का असर जमीन पर दिखाई देगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।