उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को विधायक पूर्णिमा साहू ने सीतारामडेरा, गोलमुरी और बर्मामाइंस मंडल क्षेत्रों में पांच महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है. विधायक निधि से स्वीकृत इन योजनाओं की लागत ₹17.21 लाख है.
शिलान्यास की गई योजनाएं
शिलान्यास की गई योजनाओं में इन्द्रानगर, भालूबासा स्थित काली मंदिर के पास सड़क एवं नाली निर्माण (₹5.35 लाख), निर्मल नगर बस्ती में सीवरेज लाइन का पुनर्निर्माण (₹2.51 लाख), गोलमुरी बाजार में लाइन नं0-2 में पेवर्स ब्लॉक सड़क निर्माण (₹3.38 लाख), मनीफीट उड़िया बस्ती में नाली निर्माण (₹1.02 लाख) और भक्तिनगर, बर्मामाइंस, झरना लाइन में नाली निर्माण (₹4.66 लाख) शामिल हैं. इन परियोजनाओं से नागरिकों को जीवन की बुनियादी जरूरतों में सुधार मिलेगा और क्षेत्र की छवि में भी सुधार होगा.
विधायक का संदेश
इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र के लोगों की कई वर्षों से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा से जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना है, और वे निरंतर प्रयासरत हैं कि हर वार्ड और हर बस्ती में विकास पहुंचे. उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन योजनाओं के माध्यम से नागरिकों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आएगा.
आगे की योजनाएं
सोमवार को विधायक बारीडीह मंडल में दो और योजनाओं का शिलान्यास करेंगी. इनमें टिनप्लेट, 10 नम्बर बस्ती में मुखी समाज के पूजा स्थल का जीर्णोद्धार (₹1.59 लाख) और बारीडीह बस्ती, लोहिया पथ में नाली निर्माण (₹3.19 लाख) शामिल हैं.
स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति
इस मौके पर भाजपा के गोलमुरी मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव और बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे. इन योजनाओं के शिलान्यास से क्षेत्र में उत्साह का माहौल था और नागरिकों ने उनका स्वागत किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।