बोकारो: बोकारो जिले के चंदनकियारी क्षेत्र में एक संदिग्ध बांग्लादेशी युवक की गिरफ्तारी ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है. इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह घटना सरकार के सुरक्षा दावों की सच्चाई उजागर करती है.
यह वही भयावह स्थिति है, जिसका अंदेशा था—अब वह हकीकत बन रही है। खतरा लगातार बढ़ रहा है। सतर्क रहना अब ज़रूरी है!
चंदनकियारी में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। बताया जा रहा है कि रात में कई लोग संदिग्ध हालात में घूमते देखे गए, लेकिन… pic.twitter.com/2VVhHQVBFQ
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) April 12, 2025
ग्रामीणों ने दिखाई सतर्कता, युवक को सौंपा पुलिस के हवाले
स्थानीय ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा. मेडिकल जांच के दौरान युवक ने स्वयं को बांग्लादेश की राजधानी ढाका का निवासी बताया. इस खुलासे ने न केवल स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था बल्कि राज्य स्तरीय निगरानी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
“मामला एक घटना नहीं, अस्तित्व से जुड़ा प्रश्न है”
भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की घुसपैठ नहीं, बल्कि झारखंड की माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा का गंभीर प्रश्न है. उन्होंने चेताया कि चंदनकियारी ही नहीं, पूरा झारखंड अब इस खतरे की परिधि में है.
भाजपा का ऐलान: हर मोर्चे पर करेंगे मुकाबला
बाउरी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ भाजपा सभी मंचों पर सशक्त विरोध दर्ज कराती रहेगी. राज्य सरकार की निष्क्रियता और लापरवाही पर उंगली उठाते हुए उन्होंने मांग की कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो और राज्य को सुरक्षित रखने के लिए ठोस नीति बनाई जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।