उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा में जल आपूर्ति को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है. निर्धारित समय पर टैंकर नहीं पहुंचने से नाराज बागबेड़ा महानगर विकास समिति और भाजपा नेताओं ने शनिवार सुबह जुस्को के पानी टावर का रुख किया.सुबह 7 बजे तक कोई भी टैंकर बागबेड़ा नहीं पहुंचा. स्थिति स्पष्ट करने के लिए समिति अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में पदाधिकारी व भाजपा नेता आनंद शर्मा सहित अन्य सदस्य जुस्को टावर पहुंचे. जांच में सामने आया कि टैंकर सुबह 7:30 बजे बागबेड़ा के लिए रवाना किया गया था.
टावर पर दिखाया गया चार्ट, फोन पर की गई शिकायत
जुस्को टावर पर मौजूद प्रभात कुमार ने बताया कि बागबेड़ा के लिए निर्धारित टैंकर निर्धारित समय पर भेजा गया है. चार्ट भी समिति के सदस्यों को दिखाया गया, जिसकी उन्होंने तस्वीर भी खींच ली.इसके बाद सुबोध झा ने जुस्को के महाप्रबंधक आर.के. सिंह से फोन पर बात कर शिकायत दर्ज कराई. सिंह ने बताया कि 4 अप्रैल से टैंकर भेजने का आदेश दिया गया है और 5 अप्रैल से नियमित आपूर्ति की जा रही है.
विधायक के कार्यक्रम के कारण हुई टैंकर में देरी?
प्रभात कुमार के अनुसार, टावर प्रमुख राजीव कुमार ने बताया कि पोटका के विधायक संजीव सरदार के कार्यक्रम के चलते टैंकरों को ब्लॉक कार्यालय के सामने इकट्ठा किया गया. वहीं से उन्हें हरी झंडी दिखाई जानी थी. समिति ने इस पर सवाल उठाए कि क्या जनता की सेवा राजनीतिक प्रतीक बनकर रह जाएगी?
जन आंदोलन का परिणाम है बागबेड़ा की टैंकर सेवा
समिति अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा कि डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश और सांसद विद्युत वरण महतो के सहयोग से 5 अप्रैल से बागबेड़ा, घाघीडीह और किताडीह में टैंकर सेवा बहाल की गई है. इसका विधिवत उद्घाटन गांधी नगर शाखा मैदान से किया गया था.भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद शर्मा ने कहा कि वर्ष 2007 से हर गर्मी में समिति के आंदोलन से ही पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो पाई है. चाहे वह ग्रामीण जलापूर्ति योजना हो या हाउसिंग कॉलोनी की योजना, सब आंदोलन से ही साकार हुई है.
विधायक पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप
समिति ने आरोप लगाया कि अब जब सेवा शुरू हो चुकी है, तो विधायक संजीव सरदार अपनी ‘राजनीतिक ताकत’ दिखाकर टैंकरों को कार्यक्रमों से जोड़ रहे हैं. जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. अगर विधायक सच में बागबेड़ा की चिंता करते हैं, तो उन्हें विधानसभा और मुख्यमंत्री स्तर पर ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर लाने के लिए प्रयास करना चाहिए.
जनता के अधिकार के साथ नहीं होने देंगे खिलवाड़
भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि यह पूरा कार्य विधायक की ओर से निम्नस्तरीय राजनीति का प्रतीक है. जनता इसे देख रही है. संयोजक विनोद राम ने कहा कि अगर बागबेड़ा का टैंकर किसी अन्य क्षेत्र में भेजा गया, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पानी के साथ किसी प्रकार की अनियमितता समाज के लिए खतरे की घंटी है.
विरोध में शामिल रहे ये प्रमुख चेहरे
इस विरोध प्रदर्शन में सुबोध झा के साथ-साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार, महिला मोर्चा संयोजिका पवित्रा पांडे, नेता धर्मेंद्र चौहान, संजय प्रसाद, दीपक डांगी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।