उदित वाणी, आदित्यपुर: एस टाईप कॉलोनी, आदित्यपुर स्थित न्यू एम टाईप (एमए-9) में संचालित मॉर्निंग स्टार किड्स में अब ‘महावीर पाठशाला’ के रूप में एक हिंदी माध्यम के निःशुल्क स्कूल की शुरुआत की जा रही है. उद्घाटन समारोह 14 अप्रैल को शाम 4 बजे आयोजित होगा, जबकि 15 अप्रैल से नियमित कक्षाएं आरंभ होंगी.
बच्चों को मिलेगा निशुल्क शिक्षा-सामग्री
प्राचार्य दीपाली दोकानिया ने जानकारी दी कि पाठशाला में तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए नर्सरी से यूकेजी तक की शिक्षा दी जाएगी.यह शिक्षा पूरी तरह निःशुल्क होगी, साथ ही बच्चों को बुक्स, कॉपी, रंग और स्टेशनरी भी फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी.उन्होंने बताया कि समाज में ऐसे कई बच्चे होते हैं जो किसी स्कूल में दाखिला नहीं ले पाते. यह पहल ऐसे बच्चों को पढ़ाई के लिए तैयार करने में मदद करेगी.
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी प्रेरणा
दोकानिया ने बताया कि इस स्कूल की शुरुआत उनके दिवंगत श्वसुर डॉ महावीर राम की स्मृति में की जा रही है.डॉ महावीर राम एनआईटी जमशेदपुर के मेटलर्जी विभाग के सेवानिवृत्त व्याख्याता तथा ‘जीवन संस्था’ के संस्थापक थे.वे शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित रूप से जुड़े रहे और उन्हीं के नाम पर यह पाठशाला शुरू हो रही है.उन्होंने बताया कि कोविड से पूर्व भी इसी स्थान पर हिंदी माध्यम में 85 बच्चों की पढ़ाई की जा रही थी. अब इसे पुनः विस्तारित रूप में प्रारंभ किया जा रहा है.
बीएमसी ग्रुप की सीएसआर पहल
बीएमसी ग्रुप के प्रोपराइटर दीपक दोकानिया ने बताया कि इस पाठशाला की स्थापना सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के तहत की जा रही है. समाज के पिछड़े तबके के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।