उदित वाणी, आदित्यपुर: जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर स्थित खरकई नदी तट पर छठ घाट के समीप वन भूमि पर हो रहे पक्के अवैध निर्माण को वन विभाग की टीम ने ध्वस्त कर दिया. साथ ही निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है.स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस प्रकार से निर्माण हो रहा था, उससे प्रतीत होता था कि वहाँ कोई आश्रमनुमा गेस्ट हाउस बन रहा था. हालाँकि वन विभाग को इस निर्माण की जानकारी पहले नहीं थी.
निर्माण सामग्री जब्त करने की तैयारी
वन विभाग की टीम ने बताया कि स्थल पर अब भी ईंट, बालू, गिट्टी जैसी निर्माण सामग्री पड़ी है, जिसे विभाग जब्त कर सकता है. इस कार्रवाई के बाद स्थानीय क्षेत्र में सतर्कता और जागरूकता दोनों बढ़ी है.
DFOबोले – भौतिक निरीक्षण के बाद हुई कार्रवाई
वन प्रमंडल पदाधिकारी (DFO) शबा आलम अंसारी ने बताया कि अवैध निर्माण की सूचना मिलने के बाद भौतिक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के आधार पर अतिक्रमण को चिह्नित किया गया और तदनुसार तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है.हालाँकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक अतिक्रमणकारी की पहचान नहीं हो पाई है. विभागीय टीम संबंधित व्यक्ति का पता लगाने के लिए प्रयासरत है. DFO शबा अंसारी ने बताया कि विवादित भूमि की मापी कराई जाएगी, जिससे यह निर्धारित हो सकेगा कि भूमि वन विभाग की है अथवा किसी अन्य विभाग की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।