उदितवाणी, चांडिल : झारखंड की महिला सशक्तिकरण योजनाओं को मजबूती देते हुए ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने चांडिल और नीमडीह प्रखंड की 299 आंगनबाड़ी सेविकाओं और सुपरवाइजरों को स्मार्टफोन वितरित किए. यह वितरण महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रमों के तहत किया गया.
“मुख्यमंत्री Hemant Soren का वादा, महिलाओं को तकनीक से जोड़ना”
चांडिल प्रखंड कार्यालय में उपस्थित सेविकाओं को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का विकास निरंतर प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो वादा करते हैं, उसे निभाते भी हैं.
विधायक ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को अनेक कार्य ऑनलाइन माध्यम से करने होते हैं. इसलिए राज्य सरकार ने उन्हें स्मार्टफोन प्रदान कर न केवल उनके कार्य को सरल बनाया है, बल्कि उन्हें सम्मान भी दिया है.
महिलाएं बनें स्वावलंबी – ममता सम्मान योजना से जोड़ा जा रहा
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ममता सम्मान योजना जैसी पहलों से जोड़ रहे हैं. यह केवल तकनीकी सहयोग नहीं बल्कि सामाजिक सम्मान भी है.
वितरण का विवरण
इस दौरान चांडिल प्रखंड की 166 सेविकाओं और तीन महिला पर्यवेक्षिकाओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए. वहीं, नीमडीह प्रखंड की 133 सेविकाओं और एक महिला पर्यवेक्षिका को भी स्मार्टफोन सौंपे गए.
कार्यक्रम में मौजूद रहे अनेक अधिकारी और नेता
कार्यक्रम में चांडिल के बीडीओ तालेश्वर रविदास, अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, सीडीपीओ विभा सिन्हा, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, जिला संयोजक काबलु महतो, जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू, उपाध्यक्ष धरमु गोप, राहुल वर्मा और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
नीमडीह से बीडीओ कुमार एस. अभीनव, अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, सुनील सिंह, हरिचरण महतो, सुजीत महतो, नीलकमल महतो, टिंकू महतो और अनिल मांझी सहित कई अन्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।