उदित वाणी, रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व ओड़िशा के निवर्तमान राज्यपाल रघुवर दास शनिवार को टाटीसिलवे के मिश्रा टोली में खिजरी विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने बर्ष 2029 के आम चुनाव तथा राज्य में भी एनडीए की सरकार बनाने के लिए अभी से काम करना शुरू करने का आहवान किया. इस अवसर पर उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर बडा हमला बोला और कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में सीओ से सीएमओ तक मेवा खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के अबुआ राज को बचाने में भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी भूमिका निभानी होगी.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा की पार्टी है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा कोई पारिवारिक पार्टी नहीं है. हमारा सिद्धान्त सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और अंत्योदय है. भाजपा का मन और आत्मा कार्यकर्ताओं में बसती है. पार्टी को कार्यकर्ता ही मजबूती प्रदान करता है. रघुवर ने कहा कि बिना हार और जीत की चिंता किये जनता को जोड़ने का काम कार्यकर्ता करता है. आज हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम राज्य सरकार की कमियों को जनता तक ले जांय. उन्हें समझाएं और बताएं कि किस तरह से राज्य सरकार हमारे अधिकारों का हनन कर रही है.
राज्य में भाजपा की सरकार बनानी है तो कार्यकर्ताओं को गांवों तक जाना ही होगा. आज राज्य की जनता के बीच कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर त्राहिमाम है. राज्य के हर ब्लॉक के सीओ से लेकर सीएमओ तक सभी अधिकारी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. ब्लॉक और थाना के अधिकारी सीना ठोक कर कहते हैं कि देकर आये हैं तो लेंगे ही. मतलब राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बन गया है. राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति के कारण आज सनातन धर्म को माननेवाले अपना पर्व त्योहार भी खुल कर नहीं मना पा रहे हैं. रामनवमी हो, सरहुल हो या कोई और पर्व हो. उसमें एक विशेष समुदाय के द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जाता है. रघुवर ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते कहा कि वे भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर जन जागरूकता अभियान चलायें और लोगों को सरकार की कमियों के बारे में बताएं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।