उदित वाणी, रांची : 19 और 20 अप्रैल को शहर के खोजा टोली आर्मी मैदान नामकुम में होने वाले भारतीय वायुसेना के पहले एयर शो को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने वायुसेना के अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में एयर शो की तैयारियों के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने पेयजल, बैरिकेडिंग, शौचालय, चिकित्सा दल, एम्बुलेंस, अग्निशमन दस्ता, बम निरोधक दस्ता और आगंतुकों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिया तथा मीडिया प्रबंधन व वाहन व्यवस्था समेत अन्य संबंधित तैयारियों, विधि-व्यवस्था के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की तैनाती को लेकर भी चर्चा की गई.
वहीं उन्होंने वायुसेना अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा एयर शो का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए. एयर शो के समन्वय और सुचारू संचालन के लिए रांची सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।