सरायकेला: जमीन कारोबारी रघुनाथ राय हत्याकांड में संलिप्त चार आरोपियों को ईचागढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये आरोपी उस हत्याकांड में शामिल थे, जिसमें जमीन की खरीद-बिक्री में कमीशन के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था.
हत्याकांड की जानकारी
6 अप्रैल को नागासेरेंग गांव के पास सड़क किनारे रघुनाथ राय का शव बरामद किया गया था. इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
पुलिस की कार्रवाई
चांडिल के एसडीपीओ अरविंद कुमार बिनहा ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी से मामले की जांच में मदद मिली है. उन्होंने बताया कि रघुनाथ राय की हत्या कमीशन के लेन-देन को लेकर की गई थी, जो जमीन के कारोबार में विवाद का कारण बना.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।