रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया शनिवार से आरंभ हो रही है. इसके लिए राज्यभर में कुल 60 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. लगभग 10,000 परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो विभिन्न विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे.
परीक्षकों के लिए आयोजित हुआ विशेष प्रशिक्षण वर्कशॉप
शुक्रवार को मूल्यांकन कार्य को सुचारु और निष्पक्ष बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में मूल्यांकन केंद्रों के निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) और सभी प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपनिदेशक (RDDDE) शामिल हुए. उन्हें मूल्यांकन के दिशा-निर्देशों और उत्तर पुस्तिकाओं की निष्पक्ष जांच से संबंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई.
कब आएगा परीक्षा परिणाम?
जैक सूत्रों के अनुसार, परीक्षा परिणाम मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं. कॉपी जांच का कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया गया है ताकि छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए किसी तरह की परेशानी न हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।