उदित वाणी, जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुननगर में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने नदी किनारे एक युवक का शव देखा। मृतक की पहचान बागुननगर रोड नंबर 5 निवासी सूरज लाल (24) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरज लाल 9 अप्रैल की शाम घर से यह कहकर निकला था कि वह शराब पीने जा रहा है। इसके बाद से वह लापता था और घर नहीं लौटा। शुक्रवार को नदी के उस पार बालीगुमा जाने वाले रास्ते के पास कुछ लोगों की नजर जलकुंभी के बीच फंसे एक शव पर पड़ी। शव पत्थर में अटका हुआ था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सिदगोड़ा थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत थाना में दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।