उदित वाणी, साहिबगंज : सिदो-कान्हू मुर्मू जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ भोगनाडीह पहुंचे. हेलीपैड पर जिला प्रशासन द्वारा उनका पारंपरिक स्वागत किया गया.मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने सिदो-कान्हू पार्क में स्थापित अमर शहीद सिदो और कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने चांद-भैरव और फूलो-झानो की प्रतिमाओं पर भी पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया.
क्रांति स्थल पंचकठिया में पूजा-अर्चना
माल्यार्पण के उपरांत मुख्यमंत्री पंचकठिया स्थित क्रांति स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस पवित्र स्थल पर वीर शहीदों की स्मृति को नमन करते हुए उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.पंचकठिया के बाद मुख्यमंत्री व विधायक कल्पना सोरेन ने सिदो-कान्हू के वंशजों से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल व्यक्तियों का नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज की आत्मा और संघर्ष की विरासत का है.
विकास योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने भोगनाडीह में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि सिदो-कान्हू के सपनों को साकार करने की दिशा में सरकार गंभीर प्रयास कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।