देवघर: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई देवघर पहुंचे, जहां उनका एयरपोर्ट पर झारखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस सुजीत नारायण मिश्र और जस्टिस आनंद सेन ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने भी उनके स्वागत में बुके भेंट किया.
बाबा बैद्यनाथ की पूजा
न्यायाधीश बीआर गवई ने अपने परिवार के साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें विधिवत मंत्रोच्चार के साथ संकल्प कराया. इसके बाद, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.
उपायुक्त द्वारा भेंट
पूजा-अर्चना के बाद उपायुक्त विशाल सागर ने न्यायाधीश बीआर गवई को स्मृति चिन्ह और बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद भेंट किया. इस धार्मिक अवसर पर जिला सत्र न्यायाधीश, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे.
(SHABD)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।