रांची: राज्य के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने गुरुवार को रांची स्थित खेलगांव स्टेडियम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण और खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में गुणवत्ता सुधार पर बल दिया.उन्होंने कहा कि खेलगांव को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा ताकि वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी के साथ-साथ झारखंड के प्रतिभावान खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो सके. मंत्री ने यह भी दोहराया कि अबुआ सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.
बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा सैफ एथलेटिक्स 2025
खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम का भी दौरा किया. यह वही स्थल है जहाँ सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन प्रस्तावित है.निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेडियम की वर्तमान अवस्थिति और तैयारियों की समीक्षा की. खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी निर्माण व सुविधा-संशोधन कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरे किए जाएं.मंत्री ने कहा कि यह चैंपियनशिप राज्य के लिए गौरव का विषय है. झारखंड आने वाले सभी खिलाड़ी और दर्शक यहाँ से एक शानदार अनुभव लेकर जाएं, यह हमारी प्राथमिकता है.
क्या कहती है तैयारी की दिशा?
राज्य सरकार अब झारखंड को सिर्फ घरेलू प्रतियोगिताओं तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि उसे एक अंतरराष्ट्रीय खेल गंतव्य के रूप में उभारने की दिशा में सक्रिय है. आने वाले समय में राज्य में खेलकूद के प्रति नई चेतना और संरचनात्मक मजबूती देखी जा सकती है.
(SHABD)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।