उदित वाणी, झारखंड: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने रांची के जेल मोड़ स्थित राजकीय आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्राओं को दी जा रही बुनियादी सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने छात्रावास निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से निर्माण की प्रगति और गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने विद्यालय परिसर में मौजूद छात्राओं से संवाद भी किया और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि छात्राओं को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें. निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रशासन और कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।