उदित वाणी, रांची : लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा [जेएलकेएम] ने डुमरी के विधायक जयराम महतो को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है. इस संबंध में जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन की ओर से केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि डूमरी से विधायक जयराम महतो राज्य के पॉपुलर नेता हैं. वह राज्य के युवाओं, बेरोजगारों, शोषितों, वंचितों तथा झारखंड जनमानस की आवाज बन कर उभरे हैं.
असामाजिक तत्वों को उनकी इस तरह की छवि नागवार लग रही है तथा आए दिन उनके वाहन को रोककर तोड़फोड़ की कोशिश की जा रही है. ऐसे में उनकी जान को खतरा है. हाल के दिनों में उनके साथ हुई घटनाओं की समीक्षा कर उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाय. ज्ञात हो कि पिछले दिनों बोकारो में हुए विस्थापितों के आंदोलन के दौरान जयराम महतो जब वहां गये, तो उनका विरोध किया गया था. विरोधियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और गाड़ी में लगा उनका नेम प्लेट तोड़ दिया गया. इस मामले में जयराम महतो की ओर से बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह व उनके समर्थकों के खिलाफ बोकारो थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई है.
वहीं बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों के आंदोलन के बाद जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में जाने से भी उन्हें रोक दिया गया. 6 अप्रैल 2025 को को चंद्रपुरा प्रखंड के सिंगारी मोड़ स्थित बीएड कॉलेज मैदान में पुण्यतिथि कार्यक्रम मनाई जा रही थी. गौरतलब है कि जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत आवास में 10 सुरक्षा गार्ड समेत कुल 58 जवान, छह पीएसओ, दो एस्कॉर्ट, जिनमें 24 जवान दो शिफ्ट में, दो सुरक्षा प्रहरी, रात में एक प्रभारी इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर, छह फ्रिस्कर-स्क्रीनर व छह प्रशिक्षित ड्राइवर देने का प्रावधान है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।