उदित वाणी, नई दिल्ली: ममता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता तुहिन सिन्हा ने कानून को राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बताया. उन्होंने कहा, “संशोधित बिल, जो अब कानून बन चुका है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया से दोनों सदनों में बहुमत से पारित हुआ है. ऐसे में किसी राज्य सरकार को यह अधिकार नहीं कि वह इसे न लागू करे.”
ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी को अनपढ़ों जैसी भाषा से बचते हुए राज्य में कानून लागू करने की तैयारी करनी चाहिए. हाल ही में मुर्शिदाबाद और मालदा जैसे क्षेत्रों में हिंसा की खबरें आई हैं, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भूमिका संदिग्ध रही. लोगों में झूठा डर फैलाया जा रहा है. यह 1946 नहीं है, देश का कानून पूरे भारत में समान रूप से लागू होगा.”
बता दें कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य के मुस्लिम समुदाय को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार उनकी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
ममता ने अपने संबोधन में कहा, “हम बंगाल में वक्फ बिल लागू नहीं होने देंगे. मेरी सरकार धार्मिक आधार पर बंगाल का विभाजन नहीं होने देगी. मैं जानती हूं कि वक्फ अधिनियम के लागू होने से आप दुखी हैं, मगर भरोसा रखें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा.”
(आईएएनएस)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।