उदित वाणी, चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पीजी डिपार्टमेंट के इतिहास विषय के 100 से अधिक विद्यार्थियों के इंटर्नल मार्क्स में गड़बड़ी किए जाने से आक्रोशित छात्रों, छात्र संघ नेताओं और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय का घेराव किया. विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सभी आंदोलनरत छात्र कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही प्रतिनिधिमंडल संग धरने पर बैठ गए और विश्वविद्यालय प्रशासन से अविलंब समस्या के समाधान के लिखित आश्वासन की जिद्द पर अड़ गए. छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इतिहास विषय में कुल डेढ़ सौ छात्रों में से एक सौ से अधिक विद्यार्थियों को इंटर्नल मार्क्स काफी कम दिया गया और किन्हीं को तो जीरो मार्क्स भी दिया गया, जो कि छात्रों के साथ के घिनौना मजाक है.
विद्यार्थियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए ओएसडी धर्मेंद्र रजक वार्ता के लिए आए और आंदोलनरत छात्रों से वार्ता शुरू हुई और उन्होंने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि यह मामला कोल्हान विश्वविद्यालय के संज्ञान में आया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस समस्या के समाधान हेतु कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. अगले एक सप्ताह के अंदर इसका समाधान कर दिया जाएगा. विदित हो कि इससे कुछ दिन पूर्व भी छात्र संघ के नेताओं ने इस मामले को लेकर विश्व विद्यालय का ध्यान आकृष्ट करवाया था, लेकिन उनके सुस्त रवैये से नाराज छात्रों ने खुलकर विश्व विद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
विरोध प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, झामुमो के नेता मंजीत हांसदा , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अनीश गोप, कांग्रेस जिला महासचिव रविन्द्र बिरुवा , छात्र नेता मंगल खंडाईत, शांति तामसोय, अमित,अजय , राज कुमार , किशोर , सुभम सुंडी , गुलशन सहित काफी संख्या में छात्र तथा छात्राएं मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।