उदित वाणी, बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के लुगाहारा स्थित साल जंगल में दो जंगली हाथियों की मौजूदगी की पुष्टि होते ही वन विभाग हरकत में आ गया है. विभाग ने आसपास के गांवों में सतर्कता अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है.
फोटो खींचने या पास जाने से बचें – वन विभाग
वन विभाग ने ग्रामीणों से विशेष अपील की है कि वे हाथियों की तस्वीर लेने के प्रयास में उनके पास न जाएं. साथ ही, जंगल में लकड़ी या पत्ते बीनने जैसे कार्यों से फिलहाल दूर रहें. विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की छेड़छाड़ या शोरगुल से हाथियों के उग्र होने की संभावना बढ़ सकती है.
जंगल के रास्तों का प्रयोग न करने की सलाह
हाथियों की सुरक्षा और मानव-हाथी संघर्ष से बचाव के उद्देश्य से वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल के संकरे रास्तों का उपयोग फिलहाल बंद करने का निर्देश दिया है. यदि हाथी गांव के निकट दिखाई दें तो तुरंत विभाग को सूचना देने की भी अपील की गई है.
वन विभाग की टीम कर रही निगरानी
वर्तमान में वन विभाग की एक विशेष टीम लुगाहारा क्षेत्र में तैनात है, जो हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखे हुए है. फिलहाल तक इन हाथियों द्वारा किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है, लेकिन सतर्कता बरतना आवश्यक है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।