उदित वाणी, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 6 स्थित ओसम रिसोर्सेस नामक एक दुकान में नकली सर्टिफिकेट बनाने की गुप्त सूचना पर जिला प्रशासन ने छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, इस दुकान के संचालक द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर लोगों से मोटी रकम वसूली जा रही थी.
एसडीओ शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में दुकान से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस जब्त दस्तावेजों और कंप्यूटर की जांच कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, जिला प्रशासन को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि इस दुकान में फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर लोगों को विदेश भेजने के दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं. शिकायत सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई.
गौरतलब है कि पूर्व में भी मानगो आजादनगर क्षेत्र में तत्कालीन एसडीओ पारुल सिंह द्वारा एक व्यक्ति को नकली प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में पकड़ा गया था. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और संचालक से पूछताछ जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।