उदित वाणी, सरायकेला: सरायकेला में आयोजित राजकीय चौत्र पर्व सह छऊ महोत्सव-2025 के अंतर्गत खरसावां शैली की छऊ नृत्य प्रतियोगिता में छऊ नृत्य कला केंद्र, खरसावां की प्रस्तुति ‘शिकारी’ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र प्रेक्षागृह में किया गया था. निर्णायक मंडली की घोषणा पर जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने विजयी दलों के नाम बताए. प्रतियोगिता में कुल चार दलों ने भाग लिया, जिनमें—छऊ नृत्य कला केंद्र खरसावां, भवेश छऊ नृत्य कला केंद्र देहरूडीह, भौरव छऊ नृत्य दल रामपुर और मार्शल छऊ नृत्य कला केंद्र जोजोड़ीह शामिल थे.
निर्णायक मंडली का निष्कर्ष और अंकों का लेखा-जोखा
खरसावां के दल को ‘शिकारी’ नृत्य के लिए 163 अंक प्राप्त हुए और उन्हें प्रथम स्थान मिला. वहीं देहरूडीह से भवेश दल ने भी ‘शिकारी’ नृत्य ही प्रस्तुत किया और 154 अंक के साथ दूसरा स्थान पाया. रामपुर के भौरव दल ने ‘सावित्री-सत्यवान’ नृत्य प्रस्तुत कर 114 अंक प्राप्त किए और तृतीय स्थान हासिल किया. निर्णायकों में गुरु तपन कुमार पटनायक, गुरु बृजेंद्र पटनायक, गुरु सुधांशु शेखर पानी, गुरु तरुण कुमार भोल और गुरु मनोरंजन साहू शामिल थे.
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, गुरुजनों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसमें जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, गुरु विजय कुमार साहू, गुरु गणेश चंद्र महतो, गुरु मलय कुमार साहू, संस्थापक सदस्य विजय महांती और खरसावां के प्रसिद्ध छऊ गुरु दिलदार अंसारी उपस्थित थे. सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया.
कला से जुड़ी पहचान: अधिकारियों ने बढ़ाया हौसला
जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने कहा कि पुरस्कार न पाने वाले दलों को निराश नहीं होना चाहिए. सभी दलों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हमारा मुख्य उद्देश्य अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखना है. खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने भी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि परंपरा को जीवित रखना ही असली सफलता है. अगले वर्ष और बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार रहें, सफलता अवश्य मिलेगी.
सम्मान और उपस्थिति
प्रतियोगिता में विजयी दलों को मुख्य मंच पर पुरस्कार वितरित किया जाएगा. कार्यक्रम में भोला महांती, सुदीप कबी, अमलेश सिन्हा, रूपेश साहू, कार्यालय कर्मी राजेश महापात्र सहित अनेक कलाकार एवं आयोजन से जुड़े लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।