उदित वाणी, रांची : रांची में 10 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती के अवसर पर मांस, मुर्गा और मछली की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. यह निर्देश रांची नगर निगम क्षेत्र के साथ-साथ पंचायत क्षेत्रों में भी प्रभावी रहेगा.
नियम का उल्लंघन तो कार्रवाई तय
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, महावीर जयंती के दिन इन वस्तुओं का क्रय-विक्रय पूर्णतः वर्जित रहेगा. यदि कोई दुकानदार इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
श्रद्धा और शांति के साथ पर्व मनाने की अपील
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि इस पावन पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं और निर्धारित नियमों का पालन करते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।