उदित वाणी, जमशेदपुर: आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने जुगसलाई यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है, खासकर महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर जनता में गहरा असंतोष है.
गर्भवती महिला संग बदसलूकी पर तीखी प्रतिक्रिया
कन्हैया सिंह ने बताया कि संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस ने एक गर्भवती महिला के साथ दुर्व्यवहार किया. इस घटना पर आजसू पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है और स्पष्ट किया है कि यदि इस प्रकार की घटनाएं नहीं रुकीं, तो पार्टी धरना व चरणबद्ध आंदोलन करेगी.
पारदर्शिता के नाम पर ढकोसला?
उन्होंने सवाल उठाया कि जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शिता की बात की जाती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इसके विपरीत है. आजसू प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही यातायात पुलिस उपाधीक्षक से मिलकर मामले की जानकारी देगा और पारदर्शिता संबंधी दावों पर स्पष्टीकरण मांगेगा.
बहन-बेटियों से बदसलूकी, मरीजों को रोका जा रहा
कन्हैया सिंह ने कहा कि एक ओर ट्रैफिक पुलिस पारदर्शिता का दावा करती है, दूसरी ओर उनकी बर्बर कार्यप्रणाली सामने आ रही है. कभी किसी छात्रा को परीक्षा में पहुंचने से रोका जाता है, तो कभी किसी व्यक्ति को अंतिम संस्कार में जाने से भी रोक दिया जाता है. अस्पताल जा रहे लोगों के साथ भी अवरोध खड़ा किया जाता है.उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे पुलिस अधिकारी आम जनता को डर और असहायता की स्थिति में जीने को मजबूर कर रहे हैं.
जल्द होगा जनांदोलन, सड़क पर उतरेगी आजसू
कन्हैया सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस की कार्यशैली में बदलाव नहीं हुआ, तो आजसू पार्टी बड़ा जनांदोलन खड़ा करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी पहले ही उपायुक्त को इस विषय पर चेतावनी दे चुकी है कि पुलिस के कारण जनता में आक्रोश पनप रहा है. यदि यह आग फैली, तो पूरा शहर इसकी चपेट में आ सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।