उदित वाणी, जमशेदपुर: टाउन हॉल, सिदगोड़ा में मंगलवार को जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन मंत्री रामदास सोरेन थे. इस अवसर पर चौकीदार के 224 रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए.
नियुक्ति पत्र पाकर गदगद हुए युवा
नियुक्ति पत्र मिलते ही युवाओं के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी. इस बहुप्रतीक्षित सरकारी नौकरी को पाकर वे खुशी से झूम उठे. सभी चयनित अभ्यर्थियों ने एक स्वर में झारखंड सरकार, विशेष रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया.
सरकार युवाओं के सपनों को दे रही है पंख: रामदास सोरेन
मंत्री रामदास सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने हेतु लगातार प्रयासरत है. चौकीदार पद पर नियुक्तियाँ इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. इससे न केवल प्रशासन को मजबूती मिलेगी, बल्कि ग्रामीण परिवारों को आर्थिक और सामाजिक बल भी प्राप्त होगा. उन्होंने नियुक्त युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने दायित्वों का ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करें.
शिक्षा और उत्तरदायित्व को बताया परिवर्तन का आधार
मंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें. शिक्षा ही समाज में वास्तविक बदलाव ला सकती है. साथ ही युवाओं से आग्रह किया कि वे राज्य और समाज के प्रति उत्तरदायी बनें. सरकार पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक मूलभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रतिबद्ध है.
विधायकों ने दी शुभकामनाएं, जताया विश्वास
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने सरकार की इस पहल को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति प्रशासनिक ढांचे को मजबूत बनाएगी और नवचयनित युवाओं को समाज के लिए प्रेरणा बनना चाहिए.
बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने कहा कि ग्रामीण व्यवस्था में यह एक सकारात्मक बदलाव है. उन्होंने अभ्यर्थियों से सेवा और समर्पण की भावना से कार्य करने का आग्रह किया.
पोटका विधायक संजीव सरदार ने युवाओं से अपील की कि वे अपने पद के साथ न्याय करें और प्रशासन की निचली इकाई के रूप में एक सशक्त कड़ी साबित हों.
गणमान्य अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में विधायक सरयू राय, समीर मोहंती, संजीव सरदार के अलावा राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू उपस्थित थीं. जिला प्रशासन की ओर से वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एडीसी भगीरथ प्रसाद समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।