उदित वाणी, जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के रेलवे कैरेज कॉलोनी में मंगलवार की रात एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुभाष मुखी के रूप में की गई है। घटना उस वक्त घटी जब घर में कोई मौजूद नहीं था। परिवार के सभी सदस्य मंगला पूजा में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे।
जब परिवार वाले देर रात घर लौटे तो सुभाष को कमरे में फंदे से झूलता पाया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बर्मामाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के भाई ने बताया कि सुभाष कुछ दिनों से काफी शांत रहता था और ऐसा लग रहा था कि वह किसी तनाव में है। घटना के वक्त वह घर में अकेला था। सुभाष मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और उसके दो छोटे बच्चे हैं।
इधर, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में लगी है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।